
जोधपुर/ राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री आज सवेरे एक सड़क दुर्घटना में बाल- बाल बच गए जबकि किससे में उनका गनमैन और ड्राइवर घायल हो।
बताया जाता है कि गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद जोधपुर से पोकरण जाते समय जोधपुर के समीप केरू गांव के पास उनकी कार एक ट्रक में जा घुसी इससे कार काफी क्षति ग्रस्त हो गई है ।
वहीं साले मोहम्मद बाल-बाल बच गए लेकिन उनके ड्राइवर ऑर्गन में ओके मामूली चोटें आई जिनका प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मंत्री बोले
सड़क दुर्घटना में मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है, मुझे किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। आप सब लोगों की दुआओं से स्वस्थ हूँ, जनता के बीच रहकर जनता की सेवा में कार्य कर रहा हूँ। आप सबकी दुआएं, स्नहे, मोहब्बत एवं आशीर्वाद बना रहे।
शाले मोहम्मद, अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री।