फलौदी जेल से फरार 16 कैदियों मे से दो गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jodhpur। जोधपुर जिले की फलोदी उप कारागृह से 9 दिन पहले जेल प्रहरी यों की आंखों में मिर्ची डालकर फरार हो गए 16 कैदियों में से पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद 10 दिन की मेहनत करते हुए 2 कैदियों को धर दबोच ने में सफलता हासिल कर ली है और इनसे फरार अन्य इनके कैदी साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है जिनके भी शीघ्र गिरफ्त में होने की संभावना है ।

IMG 20210415 WA0016

पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि फलोदी उप कारागृह से 5 अप्रैल को फरार हो गए 16 कैदियों में से 2 कैदियों शौकत अली र राजकुमार को को पुलिस टीम ने रफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है उक्त दोनों कैदियों पर हत्या मादक पदार्थों की तस्करी शहीद जघन्य प्रकरण दर्द होकर सजा भुगत रहे हैं।

IMG 20210415 WA0015

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल द्वारा अपनी निकट सुपरविजन में विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री दीपक कुमार व अति.पुलिस अधीक्षक जैसलमेर श विपिन शर्मा के निर्देशन में वृताधिकारी

फलोदी पारस सोनी के नेतृत्व में थानाधिकारी फलोदी राकेश ख्यालिया नि.पु., सुरेश चौधरी नि.पु., श् इमरान खान थानाधिकारी लोहावट, नेमाराम थानाधिकारी मतौड़ा, स्पेशल टीम प्रभारी अमानाराम सउनि के नेतृत्व मे टीम ने छानबीन करता हुए।

फरार मुलजिमान शौकत अली पुत्र नूर मोहम्द मुसलमान निवासी देदासरी, थाना बाप व राजकुमार पुत्र बीरबलराम सियाग विश्नोई निवासी रिडमलसर थाना जाम्बा द्वारा आसूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सम्पूर्ण डाटाबैस तैयार किया गया।

राजकुमार पुत्र बीरबलराम सियाग विश्नोई को जाम्बा थाना हल्का क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया उक्त कैदी द्वारा अपने छुपाव के लिये बीकानेर, जाम्बा व लोहावट क्षेत्र में लगातार रेतीले टीलों में अपनी लोकेशन बदल बदल कर रह रहा था लेकिन टीम द्वारा लगातार उनका पीछा कर सूचना के आधार पर निगरानी रखी जाकर गिरफतार किया।

इसी तरह शौकत अली पुत्र नूर मोहम्द मुसलमान को डीएसटी टीम जैसलमेर, डीएसटी टीम जोधपुर ग्रामीण, थाना टीम फलोदी व लोहावट के द्वारा मोहनगढ़ लाठी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम