Jodhpur News । अन्य विद्यार्थियों की तरह नर्सिंग छात्र-छात्राओं (आरएनसी व आरयूएचएस) के विद्याथियों को प्रमोट करने तथा उनकी फीस कम करने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया गया। साथ ही जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।नर्सिंग छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष श्रवण भादू ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोनाकाल में राजस्थान के सभी सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेज व स्कूल को आदेशति कर नर्सिंग छात्र छात्राओं को कोरोना की जांच व सर्वे में लगाया था।
आदेशों की पालना करते हए नर्सिंग छात्र छात्राओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर फर्ज अदा किया जिस कारण नसिंग छात्र छात्राओं का समय पर सिलेबस पूरा नहीं हुआ। वर्तमान में सरकार द्वारा ग्रेज्युशन व पोस्ट ग्रेज्युशन की कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के आदेश जारी किए गए है लेकिन नर्सिंग छात्र छात्राओं के लिए सरकार द्वारा कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई।
इसलिए नर्सिंग छात्र छात्राओं को भी अगली क्लास में प्रमोट करने और फीस कम करने की मांग को लेकर आज कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।हिन्दुस्थान समाचार