
जोधपुर। महिला, बाल विकास और उद्यमिता समिति और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज नई दिल्ली (Women, Child Development and Entrepreneurship Committee and PHD Chamber of Commerce and Industries New Delhi) के संयुक्त तत्वावधान में सूर्यनगरी के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती (Dr. Kriti Bharti) को बाल विवाह (child marriage) निरस्त की साहसिक मुहिम के लिए वीमेन हीरोज ऑफ नेशन अवॉर्ड से नवाजा गया।
[राजस्थान के किसान विदेशी भेड़ पालन कर कमा सकते मुनाफा]
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मं़़त्री भारत सरकार श्रीमती स्मृति इरानी (Union Minister of Women and Child Development Government of India Smt. Smriti Irani) ने डॉ.कृति भारती को वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया। देश की चार महिलाओं में से राजस्थान से एकमात्र डॉ.कृति भारती को सम्मानित किया गया।
महिला, बाल विकास और उद्यमिता (डब्ल्यूसीडी एंड ई) समिति और पीएचडीसीसीआई की ओर से सामाजिक बदलाव के विशिष्ट कार्यों की श्रेणी में बाल विवाह निरस्तीकरण एवं रोकथाम की साहसिक मुहिम के लिए सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ.कृति भारती को सम्मान से नवाजा गया।
[Facebook Reels पर शॉर्ट वीडियो पब्लिश करने वाले कर सकेंगे कमाई अच्छी खबर]
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मं़़त्री भारत सरकार श्रीमती स्मृति इरानी ने वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट व बीबीसी की 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल डॉ.कृति भारती को सम्मानित करने के साथ ही बाल विवाह निरस्त की मुहिम की मुक्तकंठ सराहना की।
वहीं कई सामाजिक बदलावों की दिशा में कार्यों पर चर्चा की। कार्यक्रम में पीएचडी चैंबर का प्रतिनिधित्व प्रेसीडेंट प्रदीप मुल्तानी, डॉ अरुणा अभय ओसवाल, अध्यक्ष, डब्ल्यूसीडी एंड ई समिति, डॉ ब्लॉसम कोचर,सह-अध्यक्ष, डब्ल्यूसीडी और ई समिति,सुश्री प्रीति सलूजा, सह-अध्यक्ष, मध्य प्रदेश चैप्टर, सुश्री नंदिता जैन,सह-अध्यक्ष और डॉ योगेश श्रीवास्तव के साथ ही देशभर के नामचीन उद्योगपति वर्चुअल मौजूद रहे। डॉ.कृति भारती के साथ ही पद्मश्री अवॉर्डी केएनयूसी बैंक एमडी सूश्री लखीमी बरूआ, शिक्षाविद डॉ.मोना माथुर और स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉ एक्विनास एडासेरी को पुरस्कृत किया गया।
उल्लेखनीय है कि डॉ.कृति भारती ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर अनूठी साहसिक पहल की थी। बीबीसी की 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची और अन्तर्राष्ट्रीय टेफ्ड मैग्जीन की वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट लिस्ट में शामिल किया गया। अब तक 43 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और 1500 से अधिक बाल विवाह रूकवाए हैं। जिसे कई रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया। कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है