राजस्थान में हिस्ट्रीशीटर घोषित डॉक्टर इम्तियाज को एक बार फिर भ्रूण लिंग परीक्षण मामले में गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जोधपुर/ राजस्थान के जोधपुर में भ्रूण लिंग परीक्षण करने के मामले में स्टेट पीसीपीएनडीटी इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर घोषित डॉक्टर इम्तियाज को एक बार फिर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । टीम ने उसके पास से एक पोर्टलबल मशीन भी बरामद की है।

टीम ने आरोपी को चिकित्सा विभाग की पीसीपीएनडीटी इकाई में कार्यरत एक कर्मचारी की सूचना पर शास्त्री नगर इलाके के एक मकान में दबिश देकर दबोचा ।

यह कार्रवाई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉक्टर जितेंद्र सोनी के सुपर विजन में पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र गंगवानी ने की बताते हैं कि पुलिस टीम ने जब आरोपी डॉक्टर से सवाल किया कि उसने कितनी कोख उजाड़ी? उसने कहा कि कोरोना काल के दौरान काम कम था कुछ ठीक से याद नहीं । टीम ने इनके कब्जे से अत्याधुनिक भ्रूण लिंग परीक्षण की पोर्टेबल मशीन भी जब्त की है ।

विदित है कि डॉक्टर इम्तियाज जोधपुर के बालेश्वर के ब्लॉक सीएमओ पद पर कार्य थे, लेकिन लिंग परीक्षण करते हुए पकड़े जाने के बाद सस्पेंड हो गए । पूछताछ के दौरान इन लोगों ने 50 से अधिक परीक्षण करना स्वीकार किया है।

कई बार गिरफ्तार हो चुका है डॉक्टर

जानकारी के मुताबिक डॉक्टर इम्तियाज पहली बार 2016 में पकड़ा गया था. फिर 2017, 2018 और 2019 में भी उसे गिरफ्तार किया गया था. लेकिन हर बार वह जेल से बाहर आया और वही कारनामे करने लगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम