Jodhpur News । शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में अपने पिता के दिल का ऑपरेशन कराने आए एक व्यक्ति की जेब से 50 हजार रूपए व मोबाइल पार हो गया। घटना 9 अक्टूबर की मध्यरात ढाई बजे हुई। सुबह वह थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया।
शास्त्रीनगर पुलिस के अनुसार पाली जिले के सोजतसिटी स्थित हिंगावास का रहने वाला महेंद्र कुमार नायक बुधवार को अपने पिता मनोहर नायक के दिल के ऑपरेशन के लिए एमडीएमएच आया था। तब चेकअप के बाद वे लोग अस्पताल में ही रूक गए।
9 अक्टूबर की मध्य रात ढाई बजे वह और उसके पिता गेट नंबर 2 पर सो रहे थे। तब किसी शातिर ने जेब से 50 हजार रूपए व मोबाइल उड़ा डाला। सुबह उठने पर उसे घटना का पता लगा। इस पर आस पास तलाशा मगर रूपए व मोबाइल नहीं मिला। बाद में वह शास्त्रीनगर थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया।