डेयरी प्लांट युवक हत्याकांड: पुराने ठेकेदार पर हत्या की साजिश में शामिल होने का अंदेशा

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jodhpur News। निकटवर्ती मोगड़ा गांव की सरहद में अमूल डेयरी प्लांट पर कार्यरत एक श्रमिक की गुरुवार सुबह हत्या के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है। पुलिस ने मध्यप्रदेश पासिंग नंबर की एक इनोवा को एमपी में दस्तयाब किया है। इसमें दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हत्या की आंरभिक जांच में यह सामने आ रहा है कि पुराने ठेकेदार ने संभवत: ठेका हाथ से जाने की खुन्नस में वारदात को अंजाम दिलवाया है। फिलहाल पुलिस इसकी पूर्णत: तहकीकात कर रही है। मृतक व उसके रिश्तेदार युवक नए ठेके दार के लिए काम करते है। हत्यारों को भी भाड़े पर बुलाए का अंदेशा है। पुलिस प्रकरण में शुक्रवार की शाम अथवा शनिवार को इसका खुलासा कर सकती है। इनोवा की तलाश के लिए पुलिस की टीमें महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश तक लगी रही। मध्यप्रदेश पुलिस का भी इसमें सहयोग लिया गया है। 

सनद रहे कि महाराष्ट्र के लातूर जिले का रहने वाला 23 साल का शिदा शिव जाधव गत एक सितंबर को मोगड़ा स्थित अमूल डेयरी प्लांट पर लगा था। उसे एक महिना ही हुआ था। वह फैक्ट्री परिसर के एक कमरे में अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ रहता था। ये लोग भी महाराष्ट्र के ही है। गुरुवार सुबह करीब पौने आठ बजे चार-पांच लोग फैक्ट्री परिसर से करीब 200 मीटर की दूरी पर मोगड़ा गांव की सरहद में ही शिदा को मिले। उन लोगों ने उसको कोई कमरा किराए पर होने की बात पूछने लगे। इतने में शिदा के तीन अन्य साथी वहां पर आ गए। तब उन बदमाशों ने सिद्धार्थ पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकू के वार लगने से उसका बायां हाथ, गर्दन व दिल जख्मी हो गया। इससे वह वहीं पर ढेर हो गया। उसके साथियों ने बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन उन पर भी हमला कर दिया। उसका ठेकेदार मोहनलाल था। वह मोहनलाल के अंडर में काम कर रहा था। मृतक अमूल डेयरी प्लांट में पैकिंग ऑपरेटर था। 

डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि हत्यारों की तलाश में पुलिस की टीमों को महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश भेजा गया है। एमपी नंबर की एक इनोवा में दो संदिज्ध को पकड़ा गया है। जो हत्या में शामिल हो सकते है। इनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द की मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। 

हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम