डीजे धुन पर लहराया तमंचा, हवाई फायरिंग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

जोधपुर। शहर के निकटवर्ती डांगियावास के रूडक़ली गांव में चल रहे एक शादी समारोह में बुधवार की देर रात डीजे की धुन पर तमंचा लहराया। हवाई फायरिंग भी हुई। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस को भी सूचना मिल गई। आधी रात को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। अब पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। उसे नामजद किया गया है।

डांगियावास थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि रूडक़ली गांव में थानाराम विश्रोई के बेटे की शादी का आयोजन चल रहा था। 3 मार्च की रात को बंदोली कार्यक्रम था और रात डेढ़ बजे यहां पर डीजे पर युवक थिरक रहे थे। तब एक युवक डीजे धुनों पर थिरकते हुए हथियार लहरा कर नाचने लगा। इस बीच उसने हवाई फायरिंग भी की। तब पुलिस को सूचना मिली कि यहां पर एक पार्टी में युवक थिरकने के साथ हवाई फायरिंग कर रहे है। तब एएसआई सीपाराम आदि वहां पहुंचे।

मगर तब हवाई फायरिंग करने वाला युवका अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। फिर पुलिस की तरफ से पड़ताल की गई। इस पर युवक की पहचान पीथावास डांगियवास निवासी संजय पुत्र बुलाराम विश्रोई के रूप में की गई। थानाधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर आम्र्स एक्ट एवं मानव जीवन संकट में डालने जाने का केस बनाया गया है। संजय की तलाश में पुलिस की अलग अलग टीमें लगी हुई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम