
जोधपुर/ सूर्य नगरी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृह निर्वाचन क्षेत्र में कल देर रात झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद सांप्रदायिक झगड़े (Communal tension in Jodhpur ) का रूप ले लिया और दोनों तरफ से जमकर पथराव लाठी भाटा जंग केसर के मैदान का जंग बन गई पुलिस को मजदूरों ने उन पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े इस सांप्रदायिक झगड़े में पुलिसकर्मी और पत्रकार कि घायल होने के समाचार हैं (battleground policemen and journalists injure) वही आज ईद को मध्य नजर रखते हुए और तनाव को देखते हुए जोधपुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है ।
सूत्रों के अनुसार जालोरी गेट के बालमुकंद विश्वा सर्किल पर लगे भगवा झंडे को उतारकर उसकी जगह इस्लामी प्रति कॉलेज झंडा फहराने को लेकर युवा शोभा और इस बात को लेकर दोनों ही पक्ष आमने-सामने हो गए और विवाद ने इस कदर उग्र रूप ले लिया कि दोनों तरफ से जबरदस्त पथराव शुरू हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन तनाव बढ़ता गया और पत्थर होता रहा और भीड़ बेकाबू हो गई इससे मजबूरन होकर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा ।
Clash broke out between two groups a day before #Eid near Jalori Gate, #Jodhpur. pic.twitter.com/Sktpo72Uqo
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) May 2, 2022
इस दौरान कुछ उपद्रवी झुंडों में लाठी-डंडों से लैस होकर आए और उन्होंने रास्ते पर बैरिकेड खींच-खींचकर लगा दिए ताकि दूसरे पक्ष के लोगों का रास्ता बंद किया जा सके। फिर तो दोनों तरफ से जोरदार पथराव हुआ । इस उपद्रव के दौरान पार्क के इर्द-गिर्द लगाए गई बांस की बल्लियों की बैरिकेंडिंग उखाड़ ली गई। इस तरह काफी देर तक सड़क जंग का मैदान बनी रही ।
जानकारी के मुताबिक भीड़ को तितर-बितर करने में लगी पुलिस पर भी पथराव किया गया । इसमें 4 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं, जिसमें 2 एसएचओ और 2 कॉन्स्टेबल शामिल हैं. वहीं, घटना को कवर कर रहे 4 मीडियाकर्मी भी इसमें घायल हुए हैं (Communal clashes break out in Jodhpur)। फिलहाल, पूरे शहर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, जिसके कारण भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ।
पुलिस ने साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की है । बताया जा रहा है कि जोधपुर के जालोरी गेट सर्कल पर परशुराम जयंती को देखते हुए कुछ लोगों ने भगवा झंडे लगाए थे दूसरे पक्ष ने वो झंडे हटाकर वहां पर इस्लामी प्रतीक वाले झंडे लगा दिए, जिसके बाद ही यह सारा विवाद खड़ा हुआ।
जालौरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 3, 2022
घटना के बाद जोधपुर जिला प्रशासन ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एहतियातन रात 1 बजे से जोधपुर में इंटरनेट सेवाएं ठप हैं (suspended internet services)।
जोधपुर के डिविजनल कमिश्नर हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी आदेश में पूरे जोधपुर जिले में इंटरनेट सेवा बंद की गई है।। वहीं आज ईद भी मनाई जानी है, इससे पहले इस तरह के बवाल से प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं।
आज सवेरे फिर पथराव
जोधपुर में आज सवेरे फिर पथराव होने की सूचना है । मजबूरन पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, कुछ लोगों को आयी चोटें, पुलिस की मौजूदगी में हो गया पथराव, अब पुलिस ने खदेड़ा भीड़ को। शहर मे खबर लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है आला अधिकारी मौके पर डेरा डाले और नजर रखे हुए है ।