बस की सीट से 6 लाख के चांदी आभूषण चोरी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News । जोधपुर के पावटा रसाला रोड पर एक बस से स्वर्ण व्यापारी का बैग चोरी हो गया। इस बैग में 11 किलो चांदी के आभूषण थे। इसकी अनुमानित कीमत छह लाख रुपये है। पुलिस ने बस स्टेण्ड के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से अब बैग चोरी की तलाश आरंभ की है। फिलहाल सुराग हाथ नहीं लगा है। 


महामंदिर थाने के पावटा चौकी प्रभारी एएसआई भजनीराम ने बताया कि नागौर जिले के कालीजी का चौक केसरी डेयरी निवासी लालचंद सोनी पुत्र ताराचंद सोनी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह स्वर्ण व्यापारी है। वह गुरुवार को वह नागौर से चांदी के आभूषण बेचने के लिए जोधपुर के घोड़ों का चौक क्षेत्र में आया था। 


शाम सात बजे के आस पास वह टैक्सी कर पावटा रसाला रोड पर बस स्टेण्ड पर पहुंचा। तब नागौर जाने के लिए बस की सीट पर अपना एक बैग रख दिया। फिर लघुशंका के लिए उतर गया। लघुशंका से निवृत होकर वह बस की सीट पर पहुंचा तो बैग गायब मिला। उसने चालक व परिचालक से बात की। मगर बैग का पता नहीं चला। दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बैग में 11 किलो चांदी के आभूषण थे। इसकी अनुमानित कीमत छह लाख रुपये है। एएसआई भजनीराम ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम