अस्पताल में पुलिस की आंखो में मिर्ची डाल कैदी को छुडाया

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News। जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में शनिवार को दिनदहाड़े मादक पदार्थ तस्करी एवं चोरी के केस के आरोपित को यूरोलॉजी चेकअप के लिए लाया गया। तब उसके परिचित शख्स ने गार्ड की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और उसे छुड़ा ले गया। मगर पुलिस, होमगार्ड एवं अन्य गार्ड की सजगता से तुरंत पकड़ लिया गया। मगर मिर्च पाउडर डालने वाला हाथ नहीं लगा। पुलिस अब इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

शास्त्रीनगर थानाधिकारी पंकज माथुर ने बताया कि बाड़मेर के बायतु थानान्तर्गत ओलू महेचा का रहने वाला हरीश जाट पुत्र चिमनाराम को वर्ष 2019 में मार्च में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया था।

उसको आज पथरी की शिकायत पर यूरोलॉजी वार्ड में डॉक्टर को दिखाने के लिए जेल से चालानी गार्ड लेकर आया था। ये लोग जब यूरोलॉजी विभाग की तरफ जा रहे थे। तब हरीश जाट को कोई परिचित सामने से आया और चालानी गार्ड की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। इससे एक बारगी वे सकपका गए और आंखों को संभालते तब बदमाश हरीश जाट भाग गया। चालानी गार्ड के चिल्लाने पर पुलिस चौकी जवान, होमगार्ड और मनोरोग केंद्र के पास में लगी गार्ड ने हरीश को भागते हुए फिर से पकड़ लिया।

मगर उसका सहयोगी भागने में सफल हो गया।

घटना से मचा हडक़ंप: इस घटना से एकबारगी चालानी गार्ड और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों में हडक़ंप मच गया। मगर तुरंत पकड़े जाने से राहत भी महसूस की गई। बताया गया हरीश जाट के खिलाफ जोधुपर के लूणी और महाराष्ट्र में भी केस हो रखे है। लूणी में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं महाराष्ट्र में चोरी का केस हो रखा है। वह विचारधीन बंदी बताया गया है।

इनकी सजगता से पकड़ा गया:

 

बदमाश हरीश भागने में सफल हुआ मगर पुलिस के सिपाही गंगाराम, होमगार्ड कर्मी सुमेरसिंह एवं वीरसिंह के साहस के आगे थम गया। वह इधर उधर हुआ मगर उसे दबोच लिया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम