आयकर कर्मियों की एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jodhpur news । आयकर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की। आयकर कर्मियों ने इसके लिए आज आयकर विभाग के बाहर धरना भी दिया। 

आयकर कर्मियों ने बताया कि आईटीओ के पदों पर पदोन्नति और नीचे के कैडर के लिए लंबित डीपीसी तुरंत करने के लिए सभी सीसीए को आवश्यक स्पष्टीकरण निर्देश जारी करने, 2014 बैच के प्रमोटी एसीएसआईटी को तत्काल एसटीएस के नियमितीकरण/पदोन्नति आदेश जारी करने और 2016-17, 2017-18 के यूपीएससी के लिए डीपीसी नियमित करने का प्रस्ताव भेजने, विभागीय विसंगति समिति की सिफारिश के अनुसार आईबी और सीबीआई के निरीक्षकों के साथ निरीक्षकों और आईटीओ के भुगतान की सही विसंगतियों को निर्धारित करने, ट्रांसफर और पोस्टिंग नीति स्पष्ट करने आदि मांगों को लेकर आज पूरे देशभर में आयकर कर्मियों की ओर से एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल का आह्वान किया गया था। जोधपुर में इनकम टैक्स एम्पलॉइज फैडरेशन, इनकम टैक्स गजेटेड ऑफिसर्स एसोसिएशन आदि संगठनों से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों ने धरने में शिरकत की।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम