हरिद्वार-ऋषिकेश समेत 8 जोड़ी ट्रेनें

8 pairs of trains including Haridwar-Rishikesh

जोधपुर /मेड़ता रोड़ जंक्शन से खारिया खंगार रेलवे स्टेशनों के बीच डबल लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। इस दौरान उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल से चलने व गुजरने वाली 27 जोड़ी ट्रेनें प्रभावित होंगी। आठ जोड़ी गाड़ियां पूरी तरह से रद्द रहेंगी।

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलेरा से राइकाबाग जंक्शन तक रेल दोहरीकरण कार्य के तहत डेगाना – मेड़तारोड जंक्शन रेल खण्ड के बीच कार्य पूरा होने के पश्चात अब मेड़तारोड जंक्शन से खारिया खंगार स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य शुरू किया गया है।

इस वजह से आठ जोड़ी रेल सेवाओं को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। जबकि दस जोड़ी रेल सेवाओं को आंशिक रद्द करने के साथ ही नौ जोड़ी ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। दोहरीकरण कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 27 फरवरी तक चलेगा ।