जोधपुर में कपड़े की फैक्ट्री को किया सीज,कृषि भूमि में हो रही थी संचालित

Firoz Usmani
2 Min Read

Jodhpur News – नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) के आदेश की पालना में गठित स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शुक्रवार को एक और कार्रवाई की। एसटीएफ की टीम ने शेरगढ़(Shergarh) थाना इलाके के गांव रामगढ़ सरहद में चल रही अवैध फैक्ट्री को सीज किया है। यह फैक्ट्री अवैध रूप से कृषि भूमि (agricultural land) में संचालित हो रही थी। वहीं अडाण में सूखते बड़ी मात्रा में कपड़े भी जब्त किए गए है। इस संबंध में  पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के पंवार के सुपरविजन (Supervision) में टीम ने औचक कार्रवाई की। सूचना मिली थी कि शेरगढ़ के रामगढ़ इलाके में कृषि भूमि पर टैक्सटाइल मिल (Textile mill) चल रही है। यहां पर कपड़ों की रंगाई-छपाई का कार्य चल रहा है। इस पर पुलिस के साथ टीम ने दबिश दी तब खेत में इकाई के संचालन संबंधी दस्तावेज नहीं मिले और न ही कोई लाइसेंस या एनओसी थी।

इकाई में कैमिकल से कपड़े धुलते थे और पानी को खुले में कृषि भूमि पर छोड़ा जा रहा था। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा था बल्कि संक्रमण होने एवं पशुओं के लिए भी खतरा होने की संभावना थी। मौके पर कई हौद बने हुए थे, जहां धुलाई की जाती थी। इस पर कपड़ा फैक्ट्री को सीज किया। यहां अडाण पर सूख रहे कपड़ों को जब्त करने के साथ संचालक के खिलाफ केस बनाया गया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।