Jodhpur / कई और अधिकारी हो सकते हैं गिरफ्तार, आयुक्त व अन्य अधिकारियों से पूछताछ

liyaquat Ali
2 Min Read

Jodhpur news : जोधपुर
संभाग की जालोर नगरपरिषद की भूमि शाखा में एक बड़ी साजिश के तहत महत्वपूर्ण पत्रावलियां और दस्तावेज जलाने के मामले में कई और अधिकारी गिरफ्तार हो सकते हैं। इसमें अब तक दो आरोपी पुलिस रिमांड के बाद जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। वहीं कल रात को जालोर नगरपरिषद आयुक्त जगदीश खींचड़, भीनमाल ईओ शिकेश कांकरिया, गणपत विश्नोई और विनय विश्नोई को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान यहां शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस जाब्ता भी यहां तैनात रहा। अभी भी मामले में कई ऐसे पहलू हैं, जिनका खुलासा अभी पुलिस नहीं कर पाई है।

चार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ अब मामले में परत दर परत घटनाक्रम के पीछे छिपे राज बाहर आ सकते हैं। पुलिस का मानना है कि घटनाक्रम गंभीर है और मामले में कई ऐसे तथ्य हैं, जिनका खुलासा अभी शेष है।


नगर परिषद की भूमि विकास शाखा में 19 जनवरी की रात को आग लगाकर कई महत्वपूर्ण पत्रावलियों को जलाने के मामले की साजिश रचने में आयुक्त जगदीश खींचड़, पूर्व आयुक्त व भीनमाल पालिका के ईओ शिकेश कांकरिया, नगर परिषद के भूमि विकास शाखा के प्रभारी विनय विश्नोई व कृषि शाखा के प्रभारी गणपत विश्नोई की भूमिका सामने आई है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.