जोधपुर – गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को सताने लगा एनकाउंटर का खौफ, सुरक्षा देने की मांग

liyaquat Ali
3 Min Read
file photo - Gangster Lawrence Vishnoi

Jodhpur News – खौफ और आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई (Gangster Lawrence Vishnoi ) अब खुद के एनकाउंटर (encounter) की आशंका से खौफजदा है। पिछले दिनों देश को झकझोर कर रख देने वाली घटना हैदराबाद गैंगरेप मामले में चारों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद अब उसे भी पुलिस की ओर से एनकाउंटर करने की आशंका सता रही है। एनकाउंटर से बचने के लिए उसने न्यायालय से सुरक्षा की मांग की है।

दरअसल हैदराबाद गैंगरेप (Hyderabad gangrape) मामले में चारों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद अब दूसरे अपराधियों में भय का माहौल है। देश की जेलों में बैठे अपराधी अपने आप को अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कई लोगों को मौत के घाट उतारने वाला कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के मन में भी खुद के एनकाउंटर का डर बैठ गया है। हैदराबाद एनकाउंटर के बाद घबराए लॉरेंस ने अब सुरक्षा की मांग की है। उसने एडीजे-6 तनसुख चारण की कोर्ट में अर्जी पेश की है। लॉरेंस ने अर्जी में बताया है कि पुलिस मेरा एनकाउंटर कर सकती है। मेरे विरोधी गैंग के साथ मिलकर कर पुलिस एनकाउंटर को अंजाम दे सकती है। साथ ही लॉरेंस ने गाड़ी में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है।

उसने कहा कि पेशी पर ले जाने के दौरान हथकड़ी पहनाकर सीसीटीवी कैमर के जद में ले जाया जाए। अधिवक्ता संजय विश्नोई ने लॉरेंस की तरफ से यह अर्जी पेश की है। बता दें कि तेलंगाना पुलिस हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को जांच के लिए स्पॉट पर लेकर गई थी जहां पर इन चारों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में इन चारों का एनकाउंटर कर दिया था। इसके बाद से ही दूसरे अपराधी भी एनकाउंटर के नाम पर भयभीत है।

गौरतलब है कि लॉरेंस विश्नोई स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी नाम का एक संगठन चलाता है और पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान में आतंक का पर्याय है। पिछले दिनों उसे जोधपुर पुलिस ने हत्या और रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसके बाद से वह जेल में है। उसने फिल्म अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे रखी है। उसके कई गुर्गे अभी जेल में बंद है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.