जोधपुर – 7 मिनट में 25 लाख से भरा एटीएम ले गए

liyaquat Ali
2 Min Read

Jodhpur News – बाड़मेर रोड (Barmer Road) स्थित धवा गांव में शुक्रवार तड़के अज्ञात बदमाश मात्र 7 मिनट में यूको बैंक के एटीएम (ATM)को उखाड़कर ले गए। एटीएम में 25 लाख रुपए थे। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। वारदात में प्रयुक्त पिकअप का भी पता लगाया जा रहा है। सूचना पर आलाधिकारियों ने मौका मुआयना किया।

झंवर कार्यवाहक थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि पिकअप में आए गिरोह ने तड़के करीब तीन बजे धवा गांव में लगे एटीएम को उखाड़ा और गाड़ी में डालकर ले भागे। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना कर उच्च अधिकारियों को सूचित किया। एटीएम में करीब 25 लाख रुपए की नकदी होने की पुष्टि यूको बैंक के अधिकारी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले तिंवरी में पिकअप से एटीएम उखाडऩे की कोशिश की गई थी,लेकिन वहां बदमाश वारदात में विफल रह गए थे। आशंका है कि उसी गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है। उक्त वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद मथानिया पुलिस आरोपियों को पकडऩे में सफल नहीं हो पाई।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना के अनुसार बदमाश तड़के तीन बजे यूको बैंक के एटीएम पर पहुंचे जहां पर लोहे की सांकल से एटीएम को बांधकर इसे पिकअप से खींचकर उखाड़ ले गए। गैंग नें मात्र 7 मिनट में ही वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरा देखने के बाद पता चला कि चोर रात करीब 3 बजे बैंक के पास पहुंचे,जिनके पास सफेद गाड़ी थी। तीन बजे वह एटीएम में घुसे और 3.07 बजे पर एटीएम उखाड़कर बाहर लेकर आ गए। कैमरे में 5 लोग दिखाई दे रहे हैं जो नकाबपोश थे। एटीएम को गाड़ी में रखकर वे फरार हो गए। गाड़ी बिना नंबर की थी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.