JLF – कैंसर ने मुझे तोड दिया था पर इच्छाशक्ति से जीती जंग: लीजा रे

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News – अभिनेत्री और मॉडल लीजा रे (Actress and Model Lisa Ray) ने कहा है कि कैंसर(Cencer) ने उन्हें तोड कर रख दिया था तथा वह समय उनका बहुत तनाव में बीता था। इससे पहले उन्होंने फिल्मों में सफलता का चरम देखा था और उसके बाद इस बीमारी ने सबसे बुरे हालात से रूबरू करवाया।

लीजा रे ने यह बात शुक्रवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) के दौरान क्लोज टू द बोन सेशन में संजोय राय से संवाद करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कम उम्र में उन्होंने पैसा, शोहरत और सफलता पा ली थी लेकिन जब आप पीक पर होते हैं तो सबसे ज्यादा अकेले होते हैं। जब वे अपने कॅरियर की ऊंचाई पर थी तब सबसे अकेली थी।


इस दौरान लीजा ने अपनी बुक पर चर्चा करते हुए कहा कि कैंसर के इलाज के दौरान उन्होंने लिखना शुरू किया था। यह बुक सिर्फ  कैंसर के बारे में नहीं ह बल्कि सेलिब्रेशन ऑफ  लाइफ है। लोग कहते हैं कि मौत का सामना करने वाले बहादुर होते हैं जबकि सच्चाई यह है कि जीवन का सामना करने के बाद आप ज्यादा बहादुर बनते हैं।


लीजा ने कहा कि दुनिया में आपको कैंसर या कोई दूसरी बीमारी नहीं तोड़ सकतीए आपको सिर्फ  आपका डर ही हराता है। मल्टीपल मायेलोमा कैंसर डायग्नोस होने के बाद जब चिकित्सक ने इसके बारे में बताया तो उनका नॉर्मल रिएक्शन था, क्योंकि उन्हें इस बीमारी के बारे में पता ही नहीं था। उस वक्त चिकित्सक उनसे ज्यादा नर्वस था। 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.