विधायक रीटा चौधरी कोरोना पॉजिटिव

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jhunjhunu। झुंझुनू जिले के मंडावा विधानसभा क्षेत्र(Mandawa Assembly Constituency) से विधायक रीटा चौधरी(MLA Rita Chaudhary) की शनिवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona test report positive) आई है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जांच रिपोर्ट में विधायक रीटा चौधरी के अलावा विधायक की मां एवं झुंझुनू जिला परिषद के सदस्य परमेश्वरी देवी उनके सुरक्षा अधिकारी शिवराम जाखड़ तथा हाउस मेड की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। विधायक व उनके साथ के लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनको जयपुर के कोरोना डेडीकेटेड आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। जहां उनका उपचार शुरू हो गया है।

 

विधायक रीटा चौधरी ने 24 मार्च को मंडावा कस्बे में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह व होली फागोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया था। जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।

उसके बाद उनकी तबीयत खराब होने पर उनकी जयपुर में कोरोना की जांच करवाई गई थी। जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। विधायक रीटा चौधरी ने अपने संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वे सभी अपनी कोरोना जांच करवा लेवें।

News Topic :Mandawa Assembly Constituency,MLA Rita Chaudhary,Corona test report positive

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम