शहीद राजकुमार जागिड़ का राजकीय सम्मान से हुआ अन्तिम संस्कार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jhunjunu News। शेखावाटी का एक ओर लाडला अपने देश के लिए शहीद हो गया है। अरूणाचल सीमा के हाईलांग पर तैनात शहीद राजकुमार जागिड़ ने 222 फिल्ड रेजिमेन्ट में कार्य करते समय अपने प्राण देश के लिए न्यौछावर कर दिए। शहीद राजकुमार को मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी गई।
झुंझुनू जिले के मंडावा क्षेत्र के बाजीसर गांव का जवान राजकुमार करीब 16 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। 36 वर्षीय शहीद सैनिक राजकुमार का विवाह मंडावा निवासी सुमन जागिड़ के साथ हुआ था। शहीद के दो पुत्रियां है जिसमे एक पुत्री 3 साल, तो दूसरी करीब 11 माह की है। आज करीब 10 बजे शहीद की पार्थिव देह पैतृक गांव बाजीसर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया। शहीद राजकुमार को पुरे राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम विदाई दी गई। शहीद राजकुमार को सैनिक टुकड़ी ने गार्ड ऑफ आनर दिया। 
शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए सांसद नरेन्द्र कुमार, जिला कलेक्टर उमरदीन खान, पुलिस अधीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा, विधायक रीटा चौधरी ने उनके निवास पर पहुुंचकर उन्हे पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अन्तिम संस्कार यात्रा में जन सैलाब ने भारत माता के जयकारो के साथ शहीद जिन्दाबाद और अमर रहे के नारों के साथ श्मशान पहुंच, जहां पर सामाजिक रीति रिवाज के बाद उनका अन्तिम संस्कार किया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम