रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया झुंझुनू पुलिस उपाधीक्षक

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

झुंझुनू । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान (एसीबी) की जयपुर देहात इकाई द्वारा आज शुक्रवार को झुंझुनू जिला मुख्यालय पर कार्यवाही करते हुए उप पुलिस अधीक्षक झुंझुनू ग्रामीण भंवरलाल खोखर एवं सिपाही महिपाल एवं राजवीर को एक लाख 55 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर देहात इकाई को एक परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके द्वारा दर्ज कराए गए दहेज के प्रकरण में चालान पेश करने की एवज में भंवरलाल खोखर उप पुलिस अधीक्षक पुलिस झुंझुनू ग्रामीण द्वारा पुलिस कांस्टेबल महिपाल व राजबीर के माध्यम से दो लाख रूपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

एसीबी की जयपुर देहात इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। आज पुलिस निरीक्षक नीरज भारद्वाज, पुलिस निरीक्षक मानवेंद्र सिंह एवं उनकी टीम द्वारा झुंझुनू में ट्रैप की कार्यवाही करते हुए महिपाल पुत्र हरिराम निवासी ग्राम रॉयल हाल कांस्टेबल पुलिस थाना मुकुंदगढ़ जिला झुंझुनू को परिवादी से एक लाख 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

इस प्रकरण में भंवरलाल खोकर पुत्र श्री केसाराम जाट निवासी क्यामसर पुलिस थाना मौलासर हाल झुंझुनू उप अधीक्षक पुलिस अधिकारी ग्रामीण, राजवीर सिंह पुत्र श्री महावीर सिंह जाट निवासी ओजटू कांस्टेबल जिला विशेष शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक को गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम एन के निर्देशन में आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों की एसीबी टीमों द्वारा तलाशी जारी ह। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि झुंझुनू जिले में हाल ही में एसीबी द्वारा की गई सभी कार्यवाही में दूसरे जिलों की टीम ही आरापियों को पकड़ा है।

ऐसे में झुंझुनू जिला मुख्यालय स्थित एसीबी की टीम द्वारा भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर उनकी कार्यशैली पर उंगली उठ रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम