राजस्थान मे अब केवल स्टेट से जारी होंगे कोरोना के आंकड़े : सुभाष गर्ग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jhunjunu News। कोरोना के मामले में प्रदेश में किसके आदेश लागू होगें। यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना को लेकर प्रदेश और जिले के आंकड़ों में हो रही गड़बड़ियों पर साफ किया था कि कोरोना पॉजिटिवों के आंकड़ों को छुपाया ना जाए। बल्कि उन्हें प्रदेश स्तर, जिला स्तर और स्थानीय स्तर पर बताया जाए। ताकि पॉजिटिव रोगियों के बारे में आमजन को पता चल सके और वे सतर्क रह सके। लेकिन प्रदेश में सीएम से भी बड़े सुपर सीएम के रूप में है चिकित्सा विभाग। 

झुंझुनू दौरे पर आए चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह आदेश दिया था। लेकिन विभाग ने इस आदेश का भी रिव्यू कर लिया है। यानि कि सीएम के आदेश का भी रिव्यू किया और फिर सीएम के आदेश को ही ना मानने का फैसला लिया है कि अब फिर से कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा प्रदेश से ही जारी होंगे। डॉ. सुभाष गर्ग ने यह भी कहा कि धरातल पर आंकड़ों को गलत तरीके से जारी किया जाता है। जबकि जयपुर से आंकड़े सही जारी होते है। यानि कि जयपुर में एसी में बैठे अधिकारी झुंझुनू के आंकड़ों की बेहतर रिपोर्टिंग करते है झुंझुनू की बजाय। 

कुल मिलाकर आंकड़ों की घालमेल में लगे चिकित्सा विभाग अपनी वाहवाही के चलते गलत आंकड़ें सरकार के आगे पेश कर रहे है। जिससे दिनों दिन कोरोना संक्रमण भी बढ़ रहा है। अब सवाल पैदा होता है कि प्रदेश में कोरोना के नाम पर चिकित्सा विभाग इतना बेलगाम और दबंग हो गया है कि उसके आगे सीएम के आदेश भी बौने साबित हो रहे है। जिसकी हामी भी खुद विभाग के मंत्री भर रहे है। बहरहाल यह साफ है कि जिस तरह से आंकड़े छुपाने और मैनेज करके आंकड़े जारी किए जा रहे है। उससे कहीं कोरोना संक्रमण से प्रदेश की स्थिति ना बिगड़ जाये।

(हि.स.)

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम