झुंझुनू कलेक्टर से विवाद पर सांसद, विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jhunjunu News।झुंझुनू जिला कलेक्टर उमरदीन खान को उनके चैम्बर में प्रोटोकॉल याद दिलाना भाजपा नेताओं को भारी पड़ गया है। जिला कलेक्टर ने अपने साथ हुई बहस पर खुद तो कोई कदम नहीं उठाया है, लेकिन दो मामले जरूर भाजपा नेताओं पर दर्ज हो गए है। दोनों मामले एक ही अपराध के हैं।  


कोतवाली थाने के एसआई श्रवणकुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि भाजपा नेताओं ने बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के रैली निकाली और धक्का मुक्की की। जिसमें उन्होंने सांसद नरेंद्रकुमार, विधायक सुभाष पूनियां, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों तथा 100-125 कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है। 


वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर के गार्ड अनिल मीणा ने पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया तथा भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनियां के खिलाफ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के कलेक्टर को ज्ञापन देने तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला दर्ज करवाया है। इस एफआईआर में 10-15 अन्य लोगों को भी आरोपित बनाया गया है। दोनों मामले बीती रात को दर्ज किए गए। 


एफआईआर दर्ज करने की बात पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा है कि वे जनता की आवाज उठाने के लिए कलेक्टर के पास गए थे। मुकदमों से नहीं डरेंगे और जनता की आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा है कि कलेक्टर ने जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान किया है। उसके खिलाफ ही भाजपा नेताओं ने कलेक्टर से बात कही थी। लेकिन वे एफआईआर का डर दिखाना चाहते है। जिससे एक भी नेता और कार्यकर्ता नहीं डरेगा और जेल जाने को तैयार है। पर उन्होंने या उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कुछ गलत नहीं किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम