झुंझुनू जिले की 730 महिलाएं मुफ्त में कर सकेंगी 10वीं-12वीं

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jhunjunu News(हि.स.)। राजस्थान सरकार ने स्कूली शिक्षा से वंचित रही बालिकाओं व महिलाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शिक्षा सेतु योजना का संचालन किया है। ताकि इनको आजीविका में बेहतर अवसर उपलब्ध हो सके। बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना (शिक्षा सेतु) के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए मात्र 30 का भुगतान करते ही महिला स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के माध्यम से दसवीं व बाहरवीं की निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकती है। 


झुंझुनू जिले में महिला अधिकारिता विभाग ने इसे आगे बढ़ाते हुए ऐसी करीब 730 बालिकाओं व महिलाओं के लिए कार्मिकों की ओर से इनकी फीस जमा करवाई गयी है। अब से महिलाएं और बालिकायें सरकारी स्कूल में आवेदन कर सकेंगी। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निदेशालय महिला अधिकारिता एवं राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के बीच एमओयू हुआ है।


इसके मुताबिक शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में शिक्षा सेतु के तहत इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कोई भी बालिका या महिला संदर्भ केंद्र के माध्यम से ओपन स्कूल जयपुर के पोर्टल पर पंजीयन करवा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा शुल्क प्रायोगिक विषय से प्रायोगिक परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।


दसवीं कक्षा के आवेदन के लिए न्यूनतम 14 वर्ष तथा 12वीं के लिए न्यूनतम 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। विद्यालय छोड़ चुकी बालिका और किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा से वंचित रही महिलाएं इसके लिये पात्र होगी। प्रवेश लेने के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं प्रवेश के लिए नोवी तक की कोई भी कक्षा उत्तीर्ण नहीं की है या इसका प्रमाण पत्र नहीं है। फिर भी वह सीधे ही दसवीं में प्रवेश ले सकती हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम