झुंझुनू अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हुआ

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jhunjunu News। राजस्थान में झुंझुनू जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बीडीके अस्पताल में हवा से ऑक्सीजन बनाने वाला प्लांट शुरू हो गया है। जिले में यह अपनी तरह का पहला अत्याधुनिक ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट है। जिसमें हर दिन 5.25 लाख लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को उनके बेड पर ही 24 घंटे हाई फ्लो ऑक्सीजन मिल सकेगी और सिलेंडर लगाने के झंझट से भी छुटकारा मिल सकेगा।


राजकीय बीडीके अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शुभकरण कालेर ने बताया की 85 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए इस स्वचालित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के शुरू हो जाने से गंभीर स्थिति वाले मरीजों को उच्च दबाव की ऑक्सीजन मिलेगी। यह अक्सीजन पूरी तरह मेडिकल पैरामीटर के हिसाब से उत्पादित होगी। इसकी 95 फीसदी शुद्धता रहेगी। इस प्लांट के संचालन के लिए तकनीकी स्टाफ भी लगा दिया है। इस प्लांट के शुरू हो जाने से अस्पताल में आक्सीजन के लिए अब कोई परेशानी नहीं होगी।


डॉक्टर कॉलेर ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल में ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों को इस प्लांट के लगने से फायदा मिलेगा जिनको हाई प्रेशर से ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है। हाई मास के जरिए दी जाने वाली ऑक्सीजन के सिलेंडर 30 मिनट में खाली हो जाता है। लेकिन इस प्लांट से उनको निर्बाध रूप से आक्सीजन की सप्लाई मिलती रहेगी। कोरोना संक्रमण के दौर में कोरोना के मरीजों के लिए भी यह प्लांट काफी उपयोगी सिद्ध होगा।
झुंझुनू के स्वचालित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के शुरू हो जाने से ऑक्सीजन के मामले में राजकीय बीडीके अस्पताल आत्मनिर्भर हो गया है। इस प्लांट में 2 कंप्रेसर हवा को खींचकर एयर फिल्टर करेंगे और उसके बाद उसे कंडीशनर के जरिए ड्राई कर ऑक्सीजन का उत्पादन करेंगे। इस प्लांट से हर दिन 85 सिलेंडर जितने ऑक्सीजन पैदा होगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम