पुलिया पर अनियंत्रित होकर पिकअप, दो दर्जन से अधिक हुए घायल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

झालावाड़। सोयाबीन कटाई के लिए मजदूर ले जा रही पिकअप बांस खेड़ी पुलिया पर जानवर को बचाने के चक्कर में पिकअप पलट गई। उसमें सवार कई महिला एवं पुरुष बच्चे घायल हो गए।


जानकारी के मुताबिक जिले के बसंतखेड़ा, चांदपुरा भीलान, दोनों जगह के मिलाकर 40 से 50 मजदूरों से भरी पिकअप सोयाबीन कटाई के लिए जा रही थी सोयाबीन काटने के लिए लोग अपने घरों से कामखेड़ा की ओर जा रहे थे अचानक झालावाड़ जिले के बांस खेड़ी पुलिया पर जानवर को बचाने के चक्कर में पिकअप पलट गई पलटने के साथ ही अफरा तफरी का माहौल हो गया सड़क किनारे जगह-जगह घायलों की लाइन लग गई जिसमें कहीं नन्हे बच्चे बालिकाएं तो कहीं युवा तो कहीं तो कहीं महिलाएं हादसे के शिकार हो गए ऐसे में झालावाड़ मनोहर थाना राजस्थान परिवहन बस उसी सड़क मार्ग से गुजर रही थी जिसमें कई घायलों को बस में बिठा कर अकलेरा सीएससी लाया गया तो वहीं कुछ घायलों को प्राइवेट वाहनों में बिठाकर मनोहरथाना अस्पताल ले जाया गया।

अकलेरा अस्पताल से कुछ गंभीर घायलों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया, हादसा इतना भयंकर था की सड़क मार्ग पर चीख चिल्लाने में माहौल बदल गया, सड़क मार्ग पर घायलों का जगह जगह पर सड़क खून से लथपथ हो गए प्रत्याशियों का कहना है कि हादसा इतना गंभीर था कि पिकअप लोडिंग वाहन के पाइए तक टूट कर बिखर गए तो वही पिक अप के परखच्चे उड़ गए, वही सभी घायलों का उपचार झालावाड़ जिले के मनोहर थाना सीएससी अकलेरा सीएससी झालावाड़ जिला अस्पताल में चल रहा है, हादसे की सूचना सुनकर गंभीर घायलों के परिजन अस्पतालों में पहुंचे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम