जिला शिक्षा अधिकारी,एडीसीपी सहित 3 जने रिश्वत लेते गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jhalawar News। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो कोटा देहात की टीम ने आज शिक्षा विभाग मे बडी कार्यवाही करते हुए झालावाड के जिला शिक्षा अधिकारी, एडीसीपी तथा सहायक लेखाधिकारी को 40 हजार की रिश्वत लेतेगिरफ्तार किया है ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को कालिका एंटरप्राइजेज के मालिक ईश्वर सिंह ने शिकायत की थी कि उसने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परियोजना के तहत जीएसएस चलो दिया में बिल्डिंग का निर्माण कार्य का ठेका 37लाख में हुआ था और वह कार्य उसने किया था 37 लाख के बिल पास करने की एवज में 2% के हिसाब से ₹44000 की मांग जिला शिक्षा अधिकारी रंगलाल मीणा जिनके पास अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक का प्रभार भी है तथा एडीसीपी दीपक वर्मा पुत्र घनश्याम रेगर और कार्यालय के सहायक महेंद्र मीणा ने मांगे इस शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाए जाने पर आज वीरों की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसने योजना अनुसार कार्यवाही को अंजाम देते हुए तीनों को रिश्वत राशि लेते हुए आज गिरफ्तार कर लिया

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम