जहाजपुर:विधायक मीणा ने लिया बाजार का जायजा, दो घंटे ओर खुलें दुकानें

Jahazpur MLA Gopichand Meena

Jahazpur News (आज़ाद नेब) स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा ने आज नगर के सदर बाजार का COVID-19 जैसी महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भ्रमण कर जायजा लिया। भ्रमण के साथ साथ बाजार के व्यापारियों की समस्याएं सुनी।

सदर बाजार के व्यापारियों ने अभी तक जो दुकानें नहीं खुली उनको नियमानुसार खुलवाने की विधायक से मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे व्यापारियों ने विधायक को बताया की व्यापारियों के लिए जो दुकानें खुलवाने के लिए समय दिया गया है वह भी बहुत कम है उस समय को 8:00 से 1:00 बजे की जगह 2 घंटे और बढ़ाने की मांग की। इसी के साथ दुकानों को नियमित रूप से खुलवाने की भी मांग की

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी को लेकर विगत दो माह से जहाजपुर के व्यापारियों ने सरकार का साथ देते हुए अपने प्रतिष्ठान वह लॉक डाउन की पालना की अब जबकि 2 महीने में एक भी केस क्षेत्र में नहीं होने पर भी व्यापारियों के प्रतिष्ठान नियमित रूप से खोलने की आग्रह किया। इस पर स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा ने सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया और उनकी बात सरकार तक पहुंचाने की बात कही।