
Jahazpur news (आज़ाद नेब) बाजार में लोगों का दुकानों पर आवश्यक सामग्री खरीदने पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने को लेकर पूरा प्रशासनिक लवाजमा आज सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने के लिए सदर बाजार पहुंचा। जिससे व्यापारियों में हड़कंप सा मच गया।
इस दौरान एक कपड़ा व्यापारी पुलिस के जवानों के साथ बहस करते नजर आया। साथ ही बाजार खुलने तक दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर बाजार में जाने पर भीड़ होने की वजह से रोका गया गांव कला गेट के बाहर बेरीकेट लगाए गए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत थानाधिकारी हरिश सांखला मय लवाजमें के मौजूद थे।