जहाजपुर:पालिका की बैठक में 32.55 करोड़ रुपए का बजट पास, अवैध कॉलोनियों पर गिरेगी गाज

liyaquat Ali
1 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब )। नगर पालिका की बजट को लेकर बैठक हुई पालिका चेयरमैन विवेक कुमार मीणा ने नगर पालिका क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 32 करोड़ 55 लाख रुपए का बजट पेश किया जिसकों सर्वसम्मति से पारित किया गया।


नगर पालिका की बजट बैठक में निजी आय बढ़ाने, विकास कार्य करवाने, ऑडिट पैरा का अनुमोदन करने सहित सड़क निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।


पालिका की बोर्ड बैठक में निजी आय बढ़ाने को लेकर पार्षद में नगर पालिका क्षेत्र में कट रही अवैध कॉलोनियों से पालिका के राजस्व में हो रहे नुकसान को लेकर चर्चा कर इन अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में जाने की चर्चा की गई। वहीं पालिका अपनी निजी आय बढ़ाने के लिए पालिका क्षेत्र में गुम्छा बस्ती, कॉम्प्लेक्स सहित अन्य जगहों के भूखंडों की नीलामी की जाएगी। साथ ही बोर्ड बैठक में अस्थाई सफाई कर्मचारियों को स्थाई नियुक्ति दी जाने को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया।

इस बजट बैठक में अधिशासी अधिकारी प्रवीण शर्मा नगरपालिका उपाध्यक्ष लतीफ पठान, पार्षद नरेश मीणा, कमल बांगड, कांता मीणा, राजीव कांटिया, अरविन्द भुवालिया, जेनिया हसन, समता रेगर, शब्बीर मोहम्मद मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.