जहाजपुर:नर्सिंग स्टाफ ने सरकार के खिलाफ पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन

liyaquat Ali
2 Min Read

Jahazpur news  (आज़ाद नेब) नर्सिंग कैडर की काफी समय से चली आ रहीं मांग को लेकर आज नर्सिंग स्टाफ ने सरकार के खिलाफ पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन किया।

जिला उपाध्यक्ष सुमित टेलर ने बताया कि नर्सिंग कैडर की पिछले काफी समय से मांग की जा रही है, उनके पदनाम केंद्र और अन्य राज्यो के अनुरूप किए जाए। इसमें नर्स ग्रेड 2 को नर्सिंग ऑफिसर, नर्स ग्रेड 1 को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और नर्सिंग अधीक्षक को राजपत्रित अधिकारी नाम देने की मांगे है।

इस मांग पर सरकार को किसी प्रकार का वित्तीय भार नहीं है । वर्तमान में कोरॉना महामारी ही नहीं नर्सेज ने हमेशा से ही अपनी जान की परवाह ना करते हुए देश सेवा में अपना योगदान दिया है।

नर्सिंग दिवस 12 मई को भी चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री ने इस पर आश्वासन दिया था कि 2-3 दिन में इस पर निर्णय कर लिया जाएगा। परन्तु आज तक इस मांग पर निर्णय नहीं लेने से नर्सिंग समुदाय में रोष व्याप्त है।

आज विरोध प्रदर्शन में राजेन्द्र टांक, सुरेन्द्र शर्मा, देवराज सुरतानिया, जमाल मोहम्मद, नूर मोहम्मद, रामजस जाट, इमरान खान, सुनील सालवी, ललिता मीणा, शकुंतला मीणा, कमला मीणा, रघु शर्मा, मदन मीणा, कोसल मीणा, सुरेश सैनी, भरत मीणा, सहित अन्य स्टाफजन मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.