जहाजपुर:नगर के चारों दरवाज़े बंद लगा पहरा, फिर भी अन्दर आ रही बजरी

Jahazpur news (आज़ाद नेब) । प्रशासन लॉक डाउन की पालना कराने के लिए लोगों को घर में रहने की हिदायत के साथ साथ लोग घरों से बाहर बाहर ना निकले इसकी चौकसी के लिए ड्रोन उड़ाए गए। नगर के अंदर कोई प्रवेश ना करें इसके लिए प्रशासन ने हनुमान गेट, बिंदी गेट, फुटिया कोट, दिल्ली दरवाजा सहित भंवर कला गेट को बंद कर रखा है पूरा नगर सील है। आवागमन के लिए केबल भंवर कला गेट ही खुला है उस पर भी 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है।

बावजूद इसके प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए बजरी माफियाओं मैं आज नगर में बजरी से भरे ट्रैक्टर लाकर उसको खाली कर वापस निकाल दिया गया। बजरी माफियाओं की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी की पूरे देश में लॉक डाउन लगा है फिर भी बजरी चोरी कर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक ते हुए नगर के अंदर प्रवेश कर यह साबित करने पर उतारू है कि प्रशासन डाल डाल पर है तो हम पात पात पर हैं।

या बजरी माफियाओं को ऐसा लगता है कि उनको यहां पर ऐसी हरकत करते देखने वाला और कोई नहीं। या इन बजरी माफियाओं को प्रशासन ने खुली छूट दे रखी है।