
जहाजपुर (आज़ाद नेब) क्षेत्र में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के साथ ही प्रशासन अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। इस महामारी के चलते आमजन को पूर्व में सरकार द्वारा सतर्कता के लिए लोगों को जागरूक किया गया था।
लापरवाह लोगों को सबक सिखाते हुए आज उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत व तहसीलदार मुकन सिंह शेखावत ने मय टीम के मास्क नहीं लगाने लगाने पर कई जनों के 200 का जुर्माना लगाया गया।
इस कार्रवाई के दौरान पटवारी भंवर सिंह शेखावत, उपखंड अधिकारी के निजी सहायक राजेश गुर्जर, टीआरए मनमोहन गुर्जर सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।