
जहाजपुर (आज़ाद नेब) कोरोना वायरस के संक्रमण को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा आमजन से अपील की गई थी की शाम को पांच बजे अपने घरों पर झरोखों में छत पर चढ़कर तालियां बजाए थालियां बजाएं गाना बजाएं और कोरोना वायरस को बोलो कोरोना यहां रुको ना।
इसी तर्ज पर आज जहाजपुर के नगर वासियों ने हर गली मोहल्ले में लोगों ने घर के झरोखों में छत पर चढ़कर बाहर आकर तालियां तालियां बजाकर कोरोना को बाय-बाय कहां।