जहाजपुर:FCI कांटे नहीं हो रही तुलाई, किसान परेशान प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौन

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jahazpur News (आज़ाद नेब) राज्य सरकार ने किसानों से गेहूं सरसों चना खरीद के लिए मंडी परिसर में सरकारी खरीद एजेंसी एफसीआई एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से खरीद केंद्र खोला गया।


खरीद केंद्र पर किसान अपना माल लेकर पहुंच रहा है। मंडी की बाहर व अंदर बोरियों से भरे साधनों की लाइनें लगी है। लेकिन खरीदारी नहीं होने की वजह से किसान इधर-उधर भटक रहे हैं। जिन की सार संभाल लेने वाला ना ही तो कोई अधिकारी मौजूद है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि।

गेहूं की तुलाई नहीं होने की वजह जानने के लिए किसानों एवं व्यापारियों सहित एफसीआई के प्रतिनिधि से बात की गई जिससे पता चला कि बारिश के चलते गेहूं की चमक नहीं होने की वजह से सैंपल फेल हो रहे हैं।

एफसीआई डिपो इंचार्ज संदीप यादव ने बताया कि एफसीआई के गाइडलाइन के अनुसार यहां के किसानों की फसल की सैंपल फेल होने की वजह से क्योंकि तुलाई नहीं हो पा रही है। साथ ही डिपो इंचार्ज यादव ने कहा कि जो किसान ई मित्र के माध्यम से तुलवाई का टोकन ला रहे हैं उसने कई तरह की त्रुटियां पाई गई है। जैसे रविवार को अवकाश रहता है लेकिन टोकन में रविवार की तारीख भी मिल रही है जिससे किसान असमंजस की स्थिति में फंसा है।

एफसीआई परिवहन ठेकेदार प्रतिनिधि विजय कुमार बंब ने कहा कि भीलवाड़ा डिपो पर यहां से लोडिंग हो कर गई गाड़ियों को खाली नहीं करवाया जा रहा है। जिसके चलते यहां पर किसानों के गेहूँ नहीं तुल पा रहे है। क्योंकि पूर्व में लोडिंग कर भेजी गये साधन अभी तक अनलोड नहीं हुए हैं वहां पर फंसे पड़े हैं।

मंडी परिसर में बैठे परेशान किसान लोगों से बातचीत से पता चला कि कई किसानों को सुबह से खाना नसीब नहीं हुआ है। किसानों को बैठने के लिए अलग से कोई व्यवस्था मंडी परिसर में नहीं है इधर-उधर पेड़ की छांव में बैठकर समय व्यतीत कर रहे हैं लेकिन यहां पर किसानों की सुनने वाला कोई नहीं बस टोकन के आधार पर अपना माल लेकर मंडी में पहुंच गए लेकिन तुड़वाने के लिए जाएं कहां। किसानों की यह पीड़ा समाचार लिखे जाने तक कोई सुनने नहीं आया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम