जहाजपुर:एमडीआर 56 सड़क, 8 सालों से बनी राजनीति का अखाड़ा

liyaquat Ali
2 Min Read

Jahazpur News ( आजाद नेब ) । स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा ने राजस्थान विधानसभा में पुरजोर तरीके से एमडीआर 56 सडक़ मार्ग के क्षतिग्रस्त होने एवं उक्त मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे सड़क के बीच मे होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। रात्रि के समय दो पहिया वाहन चालकों द्वारा उक्त मार्ग पर से लगभग निकलना ही बंद कर दिया है। गौरतलब है कि विगत कुछ माह पूर्व रोपा ग्रामवासियों द्वारा भी उक्त मार्ग के निर्माण हेतु आंदोलन भी किया गया था।

एमडीआर 56 सड़क पिछले 8 सालों से विकास की बाट जो रही है। भारतीय जनता पार्टी की पिछली सरकार की अनदेखी के चलते यह सड़क नहीं बन पाई थी। पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ने 2018 में इस सडक़ नव निर्माण के लिए डीएमएफटी के माध्यम से इस रोड का बजट पास करने के लिए पिछली सरकार के पास भेजा था।

सरकार भारतीय जनता पार्टी की थी और विधायक कांग्रेस का जिसके चलते यह रोड नहीं बन पाया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ने बताया कि राजस्थान सरकार इस रोड को बनाने के लिए पहले ही निर्णय ले चुकी है। लेकिन जानबूझ कर विधायक गोपीचंद मीणा श्रेय लेना चाहते हैं इसलिए उन्होंने यह मुद्दा आज विधानसभा में उठाया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.