जहाजपुर:ब्रायलर चिकन(मुर्गे) में कोरोना वायरस के मैसेज हो रहे वायरल

liyaquat Ali
1 Min Read

Jahazpur News (आज़ाद नेब) : आजकल सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर लोंगो से अपील कि जा रही है की ब्रायलर मुर्गे के गोश्त से अभी बहुत सख्त परहेज़ करें, इस्तेमाल न करें।

ब्रायलर चिकन(मुर्गे) में कोरोना वायरस(Carona Virus) के मैसेज सोशल साइट्स पर एक दूसरे को भेज रहे लेकिन सच्चाई क्या है उसकी पुष्टि नहीं कि गई हैं। लोगों को कोरोना वायरस को लेकर सबसे ज्‍यादा डर इस वजह से भी है क्‍योंकि इसका अब तक इलाज नहीं खोजा जा सका है। वैज्ञानिक इसका टीका विकसित करने में लगे हैं।

लेकिन एतिहातन तौर पर इस वायरस के प्रकोप को देखते हुए कई देशों ने अपने यहां पर अलर्ट तक जारी कर रखा है। वहीं कई देशों ने चीन में मौजूद अपने नागरिकों को एडवाइजरी तक जारी की हैं।

वहीं कुछ देशों ने अपने नागरिकों को चीन से निकालना भी शुरू कर दिया है। इस वायरस के प्रकोप से लोग डरे हुए हैं। जहां तक ब्रायलर चिकन(मुर्गे) में कोरोना वायरस के मैसेज की सच्चाई कि वो कहां तक सही है कोई एक्सपर्ट नहीं बता पाया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.