Jahazpur News (आज़ाद नेब) : स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा ने कोटडी पंचायत समिति के बोरदा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच देवीलाल बैरवा के साथ पदभार ग्रहण करने के दौरान हुए मारपीट का मामलें को आज विधानसभा में मामले को उठाया। विधायक मीणा ने सदन में मामले को उठाते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के नवनिर्वाचित सरपंच पर शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जानलेवा हमला कर दिया जाता है। लेकिन प्रशासन हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता।
नवनिर्वाचित सरपंच अनुसूचित जाति का होने के कारण उसे जातिगत गालियां देकर अपमानित किया जाता है। प्रशासन की शह पर इस घटना को अंजाम दिया जाता है। पुलिस अधिकारी घटना को देने वाले अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करने से पूरे जिले में धरने प्रदर्शन हमारे द्वारा किए गए हैं। ऐसे पुलिस अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाना चाहिए।