जहाजपुर : पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ की तैयारियां चरम पर

liyaquat Ali
1 Min Read

Jahazpur News (आज़ाद नेब) – शाहपुरा रोड स्थित जैन समाज का आस्था का केंद्र स्वस्ति धाम में 31 जनवरी से 7 फरवरी तक होने वाले श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ जिनबिम्ब के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ की तैयारियां चरम पर हैं। महामहोत्सव समिति के महामंत्री ज्ञानेंद्र जैन ने बताया कि कार्यक्रम के लिए 80 बीघा क्षेत्र में पांडाल तैयार किया गया है।

देवली : ऊंचा के पूर्व सरपंच पर हमला, पंचायत चुनाव में रंजिश के चलते हुआ हमला

जिसमें 650 कमरे, 4 भोजनशाला, 300 वीआईपी कमरे, 50 वीवीआईपी कमरे, 5 बीघा मे श्रोताओं के लिए पांडाल ग्वालियर से आए हुए कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा है। आवागमन के साधनों के लिए भीलवाड़ा कोटा देवली से स्पेशल 6 बसों का इंतजाम किया गया है। वहीं यहां पर तकरीबन 20 बीघा में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस महामहोत्सव में हिंदुस्तान के कोने-कोने से तकरीबन दो लाख श्रद्धालु पहुंचेगें।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.