जहाजपुर: मुश्किल घड़ी में डॉक्टरों की लापरवाही, एसडीओ के आदेश हवाहवाई

liyaquat Ali
2 Min Read

Jahazpur News (आज़ाद नेब)। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी जे.पी गोयल (Block Chief Medical Officer JP Goel)द्वारा क्रमांक 321/2020 दिनांक 21 मार्च को कार्यालय आदेश जारी किया गया। जिसमें तीन डॉक्टरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहाजपुर(Community Health Center Jahazpur) में राउंड ऑफ द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई।

कार्यालय आदेश में उपखंड अधिकारी जहाजपुर के आदेश क्रमांक 226/2020 के अनुसार कोरोना वायरस (COVID-19) पीड़ित संदिग्ध के उपचार हेतु निम्न अधिकारी अधिकारी कार्मिकों की डूबती अग्रिम आदेश तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहाजपुर में लगाई गई थी। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईटून्दा से डॉ हर्ष पाल सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोपा से डॉ हिमांशु रॉय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पन्डेर से डॉक्टर मनीष शर्मा की ड्यूटी अग्रिम आदेशों तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहाजपुर में लगाई गई थी।

लेकिन डॉक्टरों की द्वारा इतनी लापरवाही की जा रही है कि समय पर आकर मरीजों को नहीं देख रहे हैं उपखंड अधिकारी के आदेशों को हवा में उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी गोयल के अनुसार डॉक्टर मनीष शर्मा की कल रात्रि के समय ड्यूटी थी लेकिन वह नहीं आए।

ऐसे ही लेट आने पर डॉ हिमांशु राय को जब ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोयल ने मीडिया कर्मी के सामने लताड़ लगाई तब उन्होंने ड्यूटी करने से मना कर दिया मीडिया कर्मियों के सामने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बहुत कुछ सुना कर चले गए। यह सब देख कर मौजूद मीडिया कर्मी दंग रह गए। क्या ऐसी मुश्किल घड़ी में डॉक्टरों के इस तरह के बर्ताव क्या लाजमी है। अपने से बड़े अधिकारी के साथ बदतमीजी के साथ व्यवहार करने वाले एवं मुश्किल घड़ी में काम ना आने वाले ऐसे डॉक्टरों की सरकार से अपील है कि डिग्री छीन लेनी चाहिए

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.