जहाजपुर / झंडारोहण के साथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ आगाज

liyaquat Ali
2 Min Read

जहाजपुर (आजाद नेब):  धार्मिक नगरी जहाजपुर में घटयात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ का आगाज हुआ। 31 जनवरी से 7 फरवरी तक होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान देशभर से बड़ी संख्या में संत व श्रद्धालु शामिल हुए। देश के विभिन्न अंचलों से जैन संतों व श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। आयोजन स्थल स्वस्तिधाम को इंद्रलोक राजगृही नगरी नाम दिया गया है।


पंचकल्याणक आयोजन महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनोद जैन टोरड़ी व महामंत्री ज्ञानेंद्र जैन ने बताया कि आचार्य ज्ञान सागर महाराज ससंघ व आर्यिका सवस्ति भूषण माताजी के सानिध्य में होने वाले इस आयोजन घटयात्रा होटल रिलैक्स से शुरू होकर गाजे बाजे के साथ निकली। यात्रा में 1008 महिलाएं केसरियां परिधान में सिर पर मंगल कलश लिए चली।आयोजन स्थल पर कलश जल से शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद पूजा अर्चना की गई। ध्वजारोहण पीएनसी परिवार के प्रदीप जैन, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के कुलाधिपति सुरेन्द्र चंद्र जैन द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन चेयरमैन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान दिल्ली थे। इस यात्रा के दौरान विधायक गोपीचंद मीणा, उपप्रधान शिवजीराम मीणा, उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया, तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत, पुलिस उपाधीक्षक देशराज गुर्जर, थानाधिकारी हरिश सांखला, सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार मय जाब्ते के मौजूद रहे।

आयोजन समिति के महामंत्री ज्ञानेंद्र जैन ने बताया कि स्वस्तिधाम परिसर में शाम 7 बजे से नाट्य लोक सांस्कृतिक एवं स्वस्थि गाथा की प्रस्तुति होगी। पूरे परिसर में 100 सीसी कैमरे लगाए गए हैं। 24 घंटे सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहेंगे। करीब 175 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। परिसर में एक अस्थाई पुलिस चौकी भी बनी है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.