जहाजपुर: जैन युवा महाकुंभ मे पांच हजार युवाओं लिया भाग

Firoz Usmani
1 Min Read

Jahazpur News(आज़ाद नेब) –जैन समाज के युवाओं का महाकुंभ स्वास्तिधाम में आयोजित हुआ जिसमें हिंदुस्तान के कौने-कौने से आए युवाओं ने हिस्सा लिया। जैन समाज के इस राष्ट्रीय युवा सम्मेलन इस सम्मेलन में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का प्रारम्भ सुबह सात बजे अभिषेक एवं शांति धारा के साथ हुआ।

 

IMG 20200126 WA0018स्वास्तिधाम मे नौ बजे राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर आकर्षण ध्वजारोहण किया गया। इस युवा सम्मेलन मे युवाओ को मोटीवेशन करने के लिए मुंबई के प्रोफेसर सामिष दलाल ने फैमिली बिजनेस व व्यक्तित्व विकास पर जोरदार वक्तव्य पेश किया जिससे सुनकर युवा मे नई चेतना उत्पन्न हुई।

वहीं पूरे हिंदुस्तान के चयनित श्रेष्ठ युवा प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। साथ ही आमंत्रित युवा संगठनों के अध्यक्षों का सम्मान एवं युवाओं के चहुमुखी विकास हेतु प्रयासों पर चर्चा की गई। वही आज शाम रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें प्रसिद्ध गायक रॉकस्टार किशोर कुमार फेम चिंतन बाकीवाल अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।