जहाजपुर आस्था, पर्यटन व आकर्षण का केंद्र बने: महामहिम मिश्र

liyaquat Ali
2 Min Read

jahazpur News  (आज़ाद नेब) : धार्मिक नगरी स्वस्ति धाम में आयोजित आठ दिवसीय श्री 1008 मुनिसुब्रतनाथ जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ में आज राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे। राज्यपाल के आगमन पर पंचकल्याण महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनोद जैन टोरड़ी, महामंत्री ज्ञानेंद्र जैन, विधायक गोपीचंद मीणा, विनोद जैन ने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया। स्वागत के बाद राज्यपाल मिश्र स्वस्ति धाम स्थित श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ के दर्शन करने पहुंचे।

दर्शन के बाद महामहिम ने आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज व आर्यिकारत्न स्वस्ति भूषण माताजी, आचार्य सुब्रत सागर महाराज, उपाध्याय श्रेय सागर महाराज, आचार्य विनित सागर महाराज सहित अन्य मुनिराजों को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। बाद मे सभा को राज्यपाल कलराज मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि यह धार्मिक नगरी आस्था, पर्यटन व आकर्षण का केंद्र बनी चाहिए।

इसके लिए हम राज्य व केंद्र सरकार को अवगत कराएंगे। साथ ही सभा को आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज आर्यिकारत्न स्वस्ति भूषण माताजी एवं स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा ने संबोधित किया।

इस कार्यक्रम के दौरान जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन, चेयरमैन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान दिल्ली पीएनसी परिवार के चेयरमैन प्रदीप जैन, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के कुलाधिपति सुरेन्द्र जैन, जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत पुलिस उपाधीक्षक देशराज गुर्जर थाना अधिकारी हरिश सांखला सहित देश-विदेश से आए जैन समाज के श्रावक श्राविकाओं हजारों की तादात में मौजूद रही।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.