
Jahazpur News( आजाद नेब ) । सरकारी विधालय, आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों से आरबीएसके टीमों द्वारा स्क्रीनिंग के दोरान रेफर बच्चों के ईलाज के लिए एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ जिसमे भीलवाड़ा से आये हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बच्चों का ईलाज किया गया।
डॉ हरीश यादव ने बताया कि शिविर में कुल 178 बच्चों का ईलाज किया गया व 5 बच्चों को ईलाज के लिए उच्च संस्थान पर रेफर किया गया . शिविर में डॉ आर के सेठी, डॉ महेंद्र छापरवाल, डॉ सोहनलाल, डॉ श्रद्धा जैन ने सेवायें दी. इस दोरान सीएचसी इनचार्ज डॉ नईम अख्तर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रामजस मीणा आरबीएसके के डॉ प्रकाश सैनी, डॉ प्रियंका मोहता, फार्मासिस्ट दीपेश मीणा, एएनम हेमलता लोहार, प्रेम देवी व स्कूल के अध्यापक और बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।