जे-21 सोशियल ग्रुप के युवाओं ने किया 545 यूनिट रक्तदान

liyaquat Ali
2 Min Read

Barmer News – जे-21 सोशियल ग्रुप जोधपुर (J-21 Social Group Jodhpur) के तत्वावधान में नाकोड़ा तीर्थ (Nakoda Trith) पर पोष-दशम के मेले के अवसर पर शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 545 यूनिट रक्तदान किया गया। इस रक्तदान शिविर में पारस ब्लड बैंक, मथुरादास माथुर अस्पताल, उम्मेद अस्पताल, एम्स अस्पताल, रोटरी क्लब एवं नाहटा अस्पताल ने अपनी सेवाए देकर सहयोग प्रदान किया। संयोजक राजेंद्र जैन व जितेंद्र जैन ने बताया कि सवेरे नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश मूथा, गणपतराज चौधरी, अशोक चोपड़ा, ज्ञानीराम मालू, तेजराज गुलेच्छा सहित ट्रस्टी गण की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया।

शिविर के प्रारम्भ से ही एक साथ 21 बेड पर रक्तदान की व्यवस्था में सतत रक्तदान करने वालों रक्तदाताओं का दिनभर तांता लगा रहा। ग्रुप अध्यक्ष निलेश भंसाली ने बताया कि यह जे-21 सोशियल ग्रुप ने प्रभु पाश्र्व जन्म कल्याणक के उपलक्ष मे लगातार आठवा केम्प का आयोजन करवाया जहां रक्तदाता रक्तदान कर के अन्य जिन्दगी बचाने का कार्य करते है। रक्तदान महादान है, इससे बढकर कोई पुण्य का काम नहीं है। इस शिविर में बालोतरा, पचपदरा, जसोल, जोधपुर, उदयपुर, मुम्बई व अन्य प्रान्तों से आए श्रद्धालुओं ने कैम्प का अवलोकन कर रक्तदान किया।

जयंतीलाल श्रीश्रीमाल व गौतम जीरावला ने रक्तदान शिविर में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती मंजू सिंघवी ने किया। रक्तदान शिविर में कोषाध्यक्ष प्रमोद चोपड़ा, सचिव जयंती पारख, उपाध्यक्ष कमलेश तातेड, पवन मेहता, राजेश मण्डोत, बसंत चोपड़ा, नरेश मेहता, सुरेश गोलेच्छा, प्रेम जैन, महेन्द्र पारख, राजेश जीरावला, जितेन्द्र सांखला, रमेश सालेचा, रक्षित भंसाली व सभी महिला सदस्य सहित सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाए

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.