
Jalore News। रानीवाड़ा तहसील के आदरवाड़ा गांव में मंगलवार को तीन-चार बदमाशों ने श्रवण कुमार गर्ग नाम के युवक पर पेट्रोल छिडक़कर आग लगा दी। यह देख आस-पास के लोग दौड़े और किसी तरह आग बुझाई। युवक की जान तो बच गई, मगर वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद बदमाश मौके से भाग निकले।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रानीवाड़ा पुलिस को दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से झुलसे युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद झुलसे युवक की हालात गंभीर होने पर उसे गुजरात रेफर कर दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक पर पेट्रोल छिडक़कर आग लगाने वाले तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटना में झुलसे युवक को गुजरात के धानेरा में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। रानीवाड़ा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।