विद्युत निगम का एसी व दलाल 28 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जालौर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज एक कार्रवाई करते हुए विद्युत वितरण निगम के (एसी )अधीक्षण अभियंता व ठेकेदार दलाल को ₹28000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि अमराराम पुत्र उदा जी मेघवाल निवासी बागलीसिन्धलान जालौर ने ब्यूरो में शिकायत की कि उसकी जालौर में सीमेंट ब्रिक्स इंटरलॉकिंग बनाने की फैक्ट्री है उस फैक्ट्री में एलटीपी कनेक्शन 16 एचपी का लेना है जिसकी फाइल लगा रखी है ।

इस कनेक्शन देने के एवज में वह विद्युत निगम में ठेकेदार कांतिलाल पुत्र बुधाराम माली निवासी जालौर के साथ विद्युत निगम के कार्यालय में निगम के अधीक्षण अभियंता (एसी )चत्तर सिंह पुत्र प्यारेलाल मीणा निवासी उल्लू पूरा भुसावर भरतपुर से मिला जहां ए सी ने उसे विद्युत कनेक्शन जारी करने के एवज में ₹28000 निगम के ठेकेदार कांतिलाल को देने की बात कही 20 जुलाई को कराई गए सत्यापन मैं शिकायत सही पाए जाने पर आज योजना अनुसार कार्रवाई करते हुए ठेकेदार कांतिलाल को ₹30000 बतौर रिश्वत लेते हुए और उसमें से ₹2000 की राशि वापस परिवादी अमराराम को लौटाते हुए गिरफ्तार कर लिया और कांतिलाल के बयान के आधार पर अधीक्षण अभियंता सीताराम मीणा को भी गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम