मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद 3 आरोपित गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jalore News । सांचौर क्षेत्र में दो दलित युवकों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़ित युवकों की तलाश कर उनसे संपर्क किया। इसके बाद उनके परिजनों से रिपोर्ट ली तो पीडि़त पक्ष के परिजन प्रार्थी गणपतलाल पुत्र हेमाराम और हिरालाल पुत्र पुराराम निवासी शिवनाथपुरा ने पुलिस थाने में एक लिखित रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया गया कि पीडि़त युवक प्रवीण और देवेंद्र भंगार का काम करते हैं।

यह युवक 24 अक्टूबर 2020 को अपनी लॉरी से भंगार खरीदने गए थे, तभी किरण कुमार, दरगाराम सोनी, रतनाराम रेबारी ने उन पर जबरन चोरी करने का आरोप लगाकर अपहरण कर एक सुनसान जगह पर ले गए और कमरे में बंधक बनाकर उनसे मारपीट की गई।
रिपोर्ट में आरोपियों पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने और रस्सी से हाथ-पैर बांधकर मारपीट कर वीडियो बना वायरल करने का आरोप लगाया गया है। आरोपियों की ओर से दोनों बच्चों को डराया-धमकाया गया कि अगर उन्होंने किसी को बताया तो जान से मार देंगे। रिपोर्ट के आधार पर सांचौर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दरगाराम (40) पुत्र घमंडीराम निवासी सांचौर, रतनाराम (27) पुत्र थानाराम रेबारी निवासी सांचौर और किरण कुमार पुत्र मदनलाल निवासी सांचौर को गिरफ्तार किया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम