भीलवाड़ा जालौर व बाड़मेर पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, 1 लाख का इनामी पकड़ा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jalore News।भीलवाडा/ जालौर जिले के कराडा थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा पुलिस के 2 जवानों की हत्या के आरोपी और एक लाख के इनामी मोस्ट वांटेड बदमाश को पकड़ने गई भीलवाड़ा सहित 3 जिलों की थाना पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई इस फायरिंग में 100000 का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने धर दबोचा और अस्पताल में भर्ती कराया गया है खबर लिखे जाने तक विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा थी।

भीलवाड़ा जिले के 2 पुलिस जवानों की हत्या के आरोप में फरार चल रहे तथा एक लाख के इनामी बदमाश पाबूराम के जालौर के कराडा थाना क्षेत्र के भाटीप गांव  में छुपे होने की सूचना पर भीलवाड़ा पुलिस ने जालौर पहुंचकर जालौर पुलिस भीलवाड़ा पुलिस और 12 मिनट पुलिस तीनों जिलों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गांव को घेर कर बदमाशों को समर्पण करने के लिए चेतावनी दी

लेकिन बदमाशों ने समर्पण करने के बजाए पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की दोनों से चली फायरिंग में 100000 का इनामी बदमाश व पुलिस जवानों की हत्या का आरोपी पाबू राम गोली लगने से घायल हो गया तथा उसके अन्य साथी मौका देख कर भाग छूटे घायल बदमाश पाबूराम को पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है ।

इस घटना की पुष्टि जालौर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने की है विचित्र खबर की प्रतीक्षा है ।

विदित है कि 10 अप्रैल की रात को अफीम तस्कर की सूचना पर चल रहे नाकेबंदी के दौरान राजू फौजी बदमाश की गैंग ने कोटडी थाने के सिपाहियों का रेबारी और रायला थाने के सिपाही पवन जाट राजू फौजी की के द्वारा फायरिंग कर हत्या कर दी थी इस मामले में पाबू राम फरार चल रहा था और राजस्थान पुलिस में इस पर ₹100000 का इनाम भी घोषित कर रखा था

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम