जैसलमेर से हवाई सेवा फिर से हुई शुरू, यात्रियों का ढोल नगाड़ों के साथ माला व साफा पहनाकर स्वागत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaisalmer News। जैसलमेर में यात्री भार कम होने के चलते बंद हो चुकी स्पाइस जेट की फ्लाइट्स शुक्रवार से फिर से शुरू हो गई है। दिल्ली से दोपहर 1 बजे स्पाइस जेट की फ्लाइट में करीब 60 यात्री आए। सभी यात्रियों का एयरपोर्ट पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी व पर्यटन व्यवसायियों ने ढोल नगाड़ों के साथ माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

गौरतलब है कि 28 जनवरी को कम्पनी ने फ्लाइट बंद करने का निर्णय लिया था। कम्पनी ने घाटे का हवाला देते हुए इस दौरान हवाई सेवा जारी रखना मुश्किल बताते हुए ऑफ सीजन के लिए दिल्ली व अहमदाबाद की फ्लाइट का संचालन रोक दिया था लेकिन जैसलमेर के कारोबारियों को यह रास नहीं आया। उन्हें उम्मीद थी कि अप्रेल माह तक सैलानियों की आवक रहेगी। यदि हवाई कनेक्टिविटी मिलती रही तो अच्छी तादाद में पर्यटक आएंगे।

आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर पर्यटन व्यवसायियों ने यह बात जिला कलेक्टर आशीष मोदी के समक्ष रखी इस दौरान पर्यटन से जुड़े बड़े लोगो ने स्पाइस जेट से नुकसान की भरपाई करने का फैसला लिया। पर्यटन व्यापारियों ने टिकट बिक्री के बाद जो भी नुकशान रहेगा उसकी भरपाई करने का निर्णय लिया। पिछले दिनों इस सम्बंध में जैसलमेर विकास समिति व स्पाइस जेट का एमओयू किया गया था।

आज से फ्लाइट्स का संचालन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार पहले ही दिन अच्छी संख्या में सैलानी आए है तथा आगामी दिनों में भी अच्छी संख्या में बुकिंग होने से कम्पनी को कम घाटा होने की उम्मीद जताई जा रही है। फ्लाइट दोबारा शुरू होने से पर्यटन से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है। बड़ी संख्या में व्यवसाइयों ने एयरपोर्ट पहुंच कर यात्रियों का स्वागत किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम